रबूपुरा में निकली माँ काली की शोभा यात्रा
ग्रेटर नोएडा : रबूपुरा कस्बे की स्कंदमाता महाकाली कमेटी रबूपुरा के तत्वधान में श्री पंचम भवानी जी की शोभायात्रा निकाली गई श्री भवानी जी की शोभायात्रा प्राचीन हनुमान मंदिर से चलकर मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला स्थल पर संपन्न हुई शोभायात्रा में भगवान श्री गणेश शेरावाली मां भैरव बाबा वे भगवान श्री कृष्ण की झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया शोभा यात्रा देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष वह बच्चों का हुजूम एकत्र हो गया श्री पंचम भवानी की शोभा यात्रा का कई स्थानों पर फूलों से स्वागत किया गया|
श्री पंचम भवानी जी की शोभायात्रा का शुभारंभ रबूपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया इस अवसर पर ठाकुर यजुवेंद्र सिंह पंडित सुमित शर्मा प्रधान भरत गोयल विशाल गर्ग करण गर्ग चिराग सिंगल यश गर्ग मोहित गर्ग पंडित तनुज शर्मा आदि मौजूद रहे। — रिपोर्ट : रविन्द्र भाटी