आदर्श रामलीला सूरजपुर रामलीला मंचन : कैकेयी ने भरत के लिए मांगा राज, भरत को बनवास
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर में श्री आदर्श रामलीला विजय महोत्सव सूरजपुर मैं रामलीला मंचन का मंचन किया गया रामलीला मंचन पर आज गुरु विश्वामित्र के साथ राम लक्ष्मण शत्रुघ्न भरत जनकपुरी पहुंचते हैं और वहां पर स्वयंवर में धनुष को तोड़ कर सीता जी से विवाह चाहते हैं रामलीला मंचन पर बड़ी ही धूमधाम से राम जी की बारात निकाली जाती है उन सब दृश्यों को भावविभोर होकर दर्शक देखते हैं इसके बाद महाराजा दशरथ और माता केकई के बीच संवाद होता है उस संवाद को दर्शक बड़े ही चाव से देखते हैं जिसमें माता के कई उनसे अपने वचन मांगती हैं उन वचनों में भरत को राज पाठ और राम जी को वनवास इन सब दृश्यों को दर्शक बड़े ही मार्मिक भाव से देखते हैं रामलीला मंचन देखने के लिए क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी नगरवासी हजारों की संख्या में पहुंचते हैं और मेले का भी आनंद उठाते हैं रामलीला के अवसर पर मुख्य रूप से श्रीचंद भाटी सत्यपाल शर्मा मूलचंद प्रधान जयदेव शर्मा अमित वर्मा विनोद जिंदल सचिन जिंदल कर्मवीर आर्य सुनील सोनक मोहित शर्मा अशोक शर्मा रूपेश चौधरी हरीश देवा राजवीर बीरबल वीरपाल भगत जी आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मंचल पर पहुंचते हैं।