सवारियों को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : दनकौर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए शातिर लूटेरे के गैंग का पर्दाफाश किया है . ये बदमाश ऑटो बुक कर उसपर सवार हो जाते थे . फिर दूसरी सवारियां जब बैठ जाती थी थी तो सुनसान इलाके में पहुँचते ही हथियार की नोंक पर लूटपाट करते थे .
नोएडा पुलिस द्जवारा जारी प्रेस विज्ञप्ति : गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य
दिनाक 02.10.2019 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा 04 शातिर लूटेरे अभियुक्तों को बिजली घर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 08 लूट/चोरी के मोबाईल फोन व 5000 हजार रूपये नगद तथा 02 छुरे नाजाजय बरामद किये गये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-तौसीम पुत्र बाबू नि0 मैा0 गढी कस्बा व थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर ।
2. शादाब पुत्र शौकत नि0 मौ0 प्रेमपुरी कस्बा व थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर।
3. लाला उर्फ अभिषेक पुत्र किशोर नि0 मौ0 नई बस्ती कस्बा व थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर।
4. शहनवाज पुत्र शमशाद उर्फ अलीबाबा नि0 मौ0 पैठ कस्बा व थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः-
1- 08 चोरी/लूट के मोबाईल फोन।
2. 5000 रूपये नगद ।
3. 02 छुरे नाजायज।
आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 702/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0 703/19 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।
3-मु0अ0सं0 704/19 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।
4-मु0अ0सं0 507/19 धारा 379/411 भादवि थाना नाॅलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस