नकली सीमेंट का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध बगर पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है . गिर्रोह के तार दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक फैला हुआ है । यह गिरोह ब्रांडेड कंपनियों के बोरो में नकली सीमेंट भरकर डीलरों व बिल्डरों को सप्लाई करता था। इनका गोरखधंधा पिछले दो सालों से दिल्ली एनसीआर में चल रहा था। पुलिस ने अलग- अलग स्थानों पर छापेमारी कर रुद्रपुर उत्तराखंड के एक व्यापारी समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। दो फर्जी कंपनियों व तीन गोदामों से 3778 बोरी सीमेंट, 8926 खाली थैले, ट्रैक्टर ट्राली आदि सामान बरामद हुआ है। नकली सीमेंट की सप्लाई किसे की जाती थी। पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। नकली सीमेंट के फैक्ट्री की जानकारी प्राप्त होने पर सीओ सिटी नोएडा श्वेताभ पाण्डेय, सीओ तृतीय ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में कोतवाली सेक्टर-20 नोएडा, बिसरख, नॉलेज पार्क व बादलपुर कोतवाली पुलिस ने नकली सीमेंट के कारोबार में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह- जगह पर दबिश दी। बिसरख कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर में हिण्डन नदी के पास नकली सीमेंट बनाने के प्लांट पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया,जिनकी पहचान छोटू निवासी कुरैली थाना बस्ती जिला कटिहार बिहार, राजवीर निवासी बरखेडा थाना बेजोई जिला मुरादाबाद, संतोष निवासी वाराणसी व हरिराज निवासी सैन विहार विजय नगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 1022 बोरी सीमेंट हुई, जिनमें 434 बोरी अम्बुजा, 288 जेके सुपर व 300 एसीसी सुपर पावर मार्का के हैं। पूछताछ करने पर गिरोह के अन्य अभियुक्तों के बारे में पता चला। पुलिस की संयुक्त टीमों ने नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-146 नोएडा, गाजियाबाद के शाहपुर मोरटा व उत्तराखंड के रुद्रपुर में छापेमारी कर कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की सुनील निवासी गांव चिपियाना बुजुर्ग, जयंती प्रसाद निवासी लाल कुंआ कविनगर गाजियाबाद, आलोक जैन, सुनील पुत्र जगपाल निवासी दिल्ली, तालीम निवासी मेरठ व दीपू के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि दो फैक्टरी व तीन गोदाम में नकली सीमेंट बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने मौके से 3778 बोरी सीमेंट, 8926 खाली बोरी विभिन्न कंपनियों, बोरी सीलने के धागे, ट्रैक्टर ट्राली आदि सामान बरामद किया है। यह नकली सीमेंट बनाने का अंतरराज्यीय गिरोह है। अभियुक्त जयंती पूर्व में भी थाना कविनगर गाजियाबाद से वर्ष 2008 में अवैध सीमेंट फैक्टरी प्रकरण में जेल जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के चार सदस्य वांछित चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि नकली सीमेंट का प्रयोग शाहबेरी में बिल्डरों द्वारा किए गए अवैध निर्माण में किया गया है। नकली सीमेंट की सप्लाई दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में किन- किन डीलरों व बिल्डरों को की जाती थी,इसकी जांच की जा रही है।

यह भी देखे:-

शराब और गांजा के साथ बिसरख पुलिस ने पकड़े तस्कर
विस्तृत खबर >> हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 14 वर्षीय किशोर की मौत
लिफ्ट देकर सवारियों को लूटने वाले दो बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
अपराध पर अंकुश, ग्रेटर नोएडा व नोएडा के इन 63 लोगों पर लगा गुंडा एक्ट
तहसील की पुरानी बिल्डिंग में मिला शव, मचा हड़कंप
बाइक बोट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार 
अरबों रुपए की भूमि घोटाले में एक और एफ आई आर दर्ज 
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा मे धांधली के मामले में वायु सेवा से बर्खास्त व्यक्ति को एसटीएफ ने किया गिरफ...
ईनामी  बदमाश समेत दो गिरफ्तार, चोरी की 14 बाईक , स्कूटी व लैपटॉप बरामद 
गश्त के दौरान पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी, शातिर तस्कर गिरफ्तार
पुलिस एनकाउंटर में वांटेड गैंगस्टर घायल, एक बदमाश फरार
परिवार गया था बाहर, चोरों ने उड़ाया लाखों का माल
पति की कातिल पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार
UPDATE : नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, पांच गिरफ्तार
ई रिक्शा गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
बिसरख पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, दो गिरफ्तार