नोएडा : पुलिस एनकाउंटर में तीन बदमाशों को लगी गोली , पढ़ें पूरी खबर

नोएडा : नोएडा पुलिस ने फेज 2 इलाके से तीन बदमाशों को मुठभेड़ केबाद गिरफ्तार किया है . मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश घायल हो गए हैं . तीनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है . तीनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं . इनका अपराधिक इतिहास भी रहा है . कुछ दिन पहले ही इन्होने एक ऑटो चालक की अन्गोचे से गला दबाकर हत्या कर दी थी जब वो ऑटो लूट का विरोध किया था .

घायल बदमाशो के नाम पते-
—————————
1-रोहित पुत्र शिवपाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पत्राहार ,मैनपुरी
2-नंदकिशोर उर्फ अजय उर्फ नौकर पुत्र श्रीपत उम्र 21 वर्ष निवासी नेगवां ज़िला छतरपुर ,MP
3-माखन उर्फ मख्खू उर्फ मदन पुत्र राधे उर्फ रददू उम्र 18 वर्ष निवासी नेगवां, ज़िला छतरपुर ,MP

उक्त तीनों बदमाश फिलहाल सेक्टर 43 के पार्को में बनी झुग्गियों में रह रहे थे ।
बरामदगी-
———–
तीनो के कब्ज़े से हत्या कर लूटी गई ऑटो UP 13 AT 7389
रोहित से- एक तमंचा ,दो खोखा कारतूस 315 बोर ।
नंदकिशोर से -एक तमंचा ,एक ज़िंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर
माखन से – एक अदद चाकू ।

नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट :
——————प्रेस नोट————-
ऑटो ड्राइवर की हत्या कर ऑटो लूट में शामिल तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल,लूटी गई ऑटो के साथ साथ अवैध शस्त्र भी बरामद –
——————————
दिनाँक 30-9-2019 को थाना फेज 2 के अंतर्गत सेक्टर 88 पार्क के पास एक अज्ञात शव मिला था जिसके गले मे अंगोछे से फंदा लगाकर हत्या की गई थी। इस संबंध में सेक्टर 88 स्थित ट्यूब वेल पर रहने वाले पवन की तहरीर पर मु अ सं 805/19 धारा 302,201 IPC फेज 2 पर दर्ज हुआ था । विवेचना के दौरान मृतक की पहचान उसी दिन शाम को रजनेश उम्र 30 वर्ष पुत्र राकेश यादव निवासी टुंडा खेद ,छतारी, बुलंदशहर के रूप में उसके पिता व भाई प्रवेश के द्वारा की गई थी तथा अवगत कराया था कि मृतक सेक्टर 71 व बरौला टी पॉइंट के बीच ऑटो चलाता था ।ऑटो का नम्बर UP 13 AT 7389 था जो मृतक के पिता राकेश यादव के नाम से पंजीकृत थी तथा उस रात्रि में मृतक ऑटो चला रहा था ,जो गायब है ।अतः उसी दिन विवेचना में धारा 394 IPC की बढ़ोतरी की गई थी।
आज दिनाँक 3-10-19 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूटी गई ऑटो को बेचने के लिए उसी ऑटो में बैठकर घटना में शामिल तीन बदमाश कुलेसरा की तरफ से इलाहबास की और जाने वाले हैं ।इस सूचना पर इन बदमाशों की सेक्टर 88 पुश्ता के पास जैसे ही घेराबंदी की गई तो इन लोगो ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी ।पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से समय करीब 14:20 बजे घायल हो गए ,जिन्हें तत्काल इलाज हेतु ज़िला अस्पताल भिजवाया गया ।
घायल बदमाशो के नाम पते-
—————————
1-रोहित पुत्र शिवपाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पत्राहार ,मैनपुरी
2-नंदकिशोर उर्फ अजय उर्फ नौकर पुत्र श्रीपत उम्र 21 वर्ष निवासी नेगवां ज़िला छतरपुर ,MP
3-माखन उर्फ मख्खू उर्फ मदन पुत्र राधे उर्फ रददू उम्र 18 वर्ष निवासी नेगवां, ज़िला छतरपुर ,MP

उक्त तीनों बदमाश फिलहाल सेक्टर 43 के पार्को में बनी झुग्गियों में रह रहे थे ।
बरामदगी-
———–
तीनो के कब्ज़े से हत्या कर लूटी गई ऑटो UP 13 AT 7389
रोहित से- एक तमंचा ,दो खोखा कारतूस 315 बोर ।
नंदकिशोर से -एक तमंचा ,एक ज़िंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर
माखन से – एक अदद चाकू ।

यह भी देखे:-

भाजपा नेता के हत्या में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
दर्दनाक : बेलगाम डम्पर ने छात्रों को रौंदा, एक की मौत
कंपनी के अंदर ट्रक ने कर्मचारी को कुचला, मौत पर हंगामा
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 20 लाख रूपये कीमत का गांजा बरामद
एक्शन में आबकारी विभाग , अवैध शराब और ओवर रेटिंग को लेकर चलाया गया बड़ा अभियान, ताबड़तोड़ छापा
बच्चे के साथ कुकर्म , आरोपी गिरफ्तार
बाइक बोट का एक और आरोपी को एसटीएफ ने दबोचा, 56 मुकदमों में वांटेड था ईनामी 
ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी
ग्रेटर नोएडा के इन मेधावियों ने भी स्कूल और परिवार का नाम किया रोशन
पैसे की खातिर माँ ने किया रिश्ते का खून
एवीजे हाइट सोसाइटी की महिलाओं ने उत्पीड़न का लगाया आरोप
UPDATE : दो सगे भाइयों के मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार
बंद कमरे में मिला केयर टेकर का शव
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में कल 21 जून को जनपद में हर आंगन योग थीम पर आधारित नवम् अंतरराष्ट्...
बादलपुर पुलिस के हत्थे चढ़े सट्टेबाज़
ग्रेटर नोएडा : सपा नेता को गोली मारी, घायल