गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में हुई स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान की शुरुआत
ग्रेटर नोएडा : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने स्वच्छता ही सेवा 2019 कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबन्धन मुहिम की शुरुआत की जिसमें एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं को कुलपति महोदय द्वारा पुराने अख़बार से बने पैकिट और बैग बाँटे जो वो आगे के दिनों में विभिन्न बाज़ारों एवं दुकानों पर पलिथिन के विकल्प के रूप में वितरित करेंगे। सभी स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं ने मिलकर लगफग 450 पैकिट और बैग बनाए हैं जिन्हें अभी बाँटना हैं।
इस अवसर पर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से एक हेश टेग “नो प्लास्टिक सेव लाईफ़” नाम से शुरू किया। गया और इस मुहिम से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की गई। तथा उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही पिछले माह से चल रही गांधीजी के जीवन एवं विचारधारा पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को माननीय कुलपति महोदय ने प्रशस्ति एवं उपहार दे कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय के साथ कुलसचिव श्री बच्चू सिंह जी, वित्त अधिकारी, सभी स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा छात्र छात्रा उपस्थित रहे।