एपीजे इंटरनैशनल स्कूल में गाॅधी जयन्ती पर विशेष सभा का आयोजन
ग्मरेटर नोएडा : महात्मा गाॅधी जी की 150वीं वर्षगाठ पर एपीजे इंटर नैशनल स्कूल में विशेष प्रातः सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना सिंह जी द्वारा गाॅधी जी के चित्रपर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात् विद्यालय के छात्रगायक मंडल द्वारागाॅधी जी के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’ एवं ‘‘वैष्णवजन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाणे रे’’की संगीत मय प्रस्तुति
ने सभी को भक्तिरस से सिक्त कर दिया।
छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या जी ने देश के लिए गााॅधी जी के योगदान पर प्रकार डालते हुए कहा की आज इस प्रगतिवादी युग में गाॅधी जी का जीवन दर्शन जनसामान्य का पथ-प्रदर्शन करने वाला है और उनके महत्वपूर्ण कार्यो का देश सदैव ऋणी रहेगा।
साथ इस विशेष अवसर पर उन्होने विद्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने की भी धोषणा भी कीऔर इसके लिए प्रत्येक कक्षा से दो प्रतिनिधियों की नियुक्ति भी की गयी जिन्हें ‘‘गो ग्रीन, प्लास्टिक इज अब्सीन ’’का बैज प्रदान किया जो इस अभियान में प्रमुख भूमिका निभाएगें। इस प्रमुख अवसर पर तीसरी कक्षा के छात्रों ने ‘‘प्लास्टिक हटाओ’’ विषय पर नुक्कड़ नाटक की भव्य प्रस्तुति की इन नन्हें मुन्हें बच्चों के साथ प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षकगण एवं छात्रों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने की सपथ ग्रहण की ।
यही नही ’’प्लास्टिक हटाओ’’ कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए विद्यालय के छात्रों न एक रैली निकाली जिसमें उन्होंने विविध बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से जगतफार्म के लोगों को प्लास्टिक की चीजों को उपयोग न करने के लिए जागरूक किया और अंसल प्लाजा में नुक्कड़ नाटक के अभिनय द्वारा लोगों को अपनी ओर खींचा । कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा की किसी भी कार्यक्रम की सफला का दायित्व हमारी युवा पीढ़ी के कंधो पर सर्वाधिक होता है क्योकि उनके अंदर अपार ऊर्जा एवं कार्यक्षमता होती है। हम इस अभियान को व्यापक स्तर पर ले जाएगें ।