श्री धार्मिक रामलीला मंचन पाई : रावण बाली में हुई संधि
ग्रेटर नोएडा : श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा सेक्टर पाई 1 रामलीला मैदान बिरोडा रामलीला अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया की, सीता जन्म,बाललीला रावण बाली सन्धि श्रीराम लीला में राजा जनक के राज्य में अकाल पड़ता है। इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए राजा जनक सोने का हल चलाते हैं। हल चलने से धरती के अंदर एक घड़े से सीता का जन्म होता है। इस सूचना के मिलते ही मिथलापुरी में बहार आती है और समूचे शहर में खुशियों की बहार आ जाती है रामलीला मैदान में श्रोताओं द्वारा फूल बरसा कर माता सीता के जन्म पर खुशियां मनाई जाती है।
आनन्द भाटी,ममता तिवारी, अजय नागर,राजकुमार नागर,शेर सिंह भाटी,बालकिशन शफीपुर,धीरेन्द्र भाटी,धर्मेन्द्र भाटी सुशील नागर, चेनपाल प्रधान, नरेन्द्र भाटी, महेश बदोली सुभाष भाटी,उमेश गौतम,वीरेन्द्र मिश्रा, रोशनी सिंह,रकम सिंह,मीनू सिंह,अरुणा शर्मा पी पी एस नागर जितेन्द्र भाटी भगवत भाटी प्रदीप पण्डित पवन नागर बिमलेश रावल सोनू चंदेल मौजूद रहे।