रबूपुरा की रामलीला : दशरथ मरण-भरत मिलाप की मार्मिक लीला का हुआ मंचन
ग्रेटर नोएडा : रबूपुरा कस्बे की अनाज मंडी में श्री रामलीला कमेटी के तत्वधान में चल रही रामलीला मंचन में आज दशरथ मरण व भरत मिलाप की कथाओं का मंचन किया गया श्री राम को बनवास होने के बाद सीता लक्ष्मण के साथ वह बन पहुंचते हैं वन में वो कंदमूल खाकर जीवन व्यतीत करते हैं इसके बाद वह चित्रकूट की ओर प्रस्थान करते हैं इसके बाद महाराज दशरथ का मरण और भरत द्वारा कर्म का मंचन किया गया भरत और श्री राम का मिलन चित्रकूट में किया जाता है भरत ने भगवान श्रीराम को अवध वापसी कर अयोध्या नगरी में राज करने के लिए मनाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन प्रभु श्री राम अयोध्या जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं भरत श्रीराम से उनकी खड़ाऊ मांग लेते हैं भरत श्री राम की खड़ाऊ को अपने सर पर रख कर अयोध्या वापस लौट जाते हैं भरत मिलाप का मंचन बड़े मार्मिक ढंग से दर्शाया गया इसके साथ ही आज की लीला का समापन हो जाता है.
इस मौके पर विजय तायल सुभाष चंद सिंघल आमोद सिंघल नरेश गोयल पिंटी वीरपाल मीणा रूपलाल कौशिक किशन लाल पाराशर नीरज गर्ग राहुल भाटी बंटी सिंह व आस-पास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों की संख्या में बच्चे बूढ़े महिलाएं मौजूद रहे बुधवार की लीला भारत वापसी पंचवटी निवास सुपनखा की नाक कटना का मंचन किया जाएगा. — साभार : रविन्द्र भाटी