रबूपुरा रामलीला मंचन : राम को वनवास, भरत को मिला अयोध्या का राज
ग्ररेटर नोएडा : रबूपुरा कस्बे की अनाज मंडी में श्री रामलीला कमेटी के तत्वधान में चल रही रामलीला मंचन में आज निषाद लक्ष्मण संवाद , राम बनवास की कथाओं का मंचन किया गया .
श्री राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ इस वनवास के दौरान श्री राम ने ऋषि-मुनियों से आशीर्वाद लि.या भगवान श्री राम के साथ लक्ष्मण वह माता सीता भी तपस्वी के भेष में अयोध्या से जाने लगते हैं तभी सभी नगर वासी ब्लॉक करने लगते हैं भगवान राम को रोकने का प्रयास करते हैं और कहते हैं हे नाथ हमारी विनती मत ठुकराओ और आप अयोध्या को छोड़ कर मत जाओ. श्री राम सभी नगर वासियों को समझाते हुए आशीर्वाद देते हैं महामंत्री सुमंत जी राम लक्ष्मण सीता को रथ में बिठाकर नगर से बाहर ले जाते हैं. सरयू नदी पर पहुंचने पर भगवान राम सरयू नदी में स्नान करते हैं राम के आगमन का सब समाचार सुनकर निषाद राज भगवान राम की आवभगत करता है. इसके साथ ही आज की लीला का समापन हो जाता है.
इस मौके पर विजय तायल रूपलाल कौशिक वीरेंद्र गर्ग सुधीर गोयल पिंटी गोयल आदि मौजूद रहे मंगलवार की लीला दशरथ मरण भरत मिलाप का मंचन किया जाएगा.