भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता में इन स्कूलों के बच्चों ने मारी बाज़ी , पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2019 का आगाज भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था . मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया प्रतियोगिता में विभिन्न 35 स्कूल व डांस एकेडिमियों के 800 से ज्यादा बच्चों ने नृत्य पेश कर जलवा बिखेरा था .
प्रतियोगिता का परिणाम रिजल्ट इस प्रकार रहा –
1 जूनियर श्रेणी के विजेताओं के नाम
जूनियर श्रेणी (भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता)
प्रथम पुरस्कार विजेता
आरवी नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल
द्वितीय पुरस्कार विजेता
सिटी हार्ट अकेडमी स्कूल
तृतीय पुरस्कार विजेता
आर्य दीप पब्लिक स्कूल सूरजपुर
2 सीनियर श्रेणी के विजेताओं के नाम
सीनियर श्रेणी (देश भक्ति संगीत पर प्रस्तुति)
प्रथम पुरस्कार विजेता
आर्यदीप इंटर कॉलेज मकोड़ा
द्वितीय पुरस्कार विजेता
अर्श लाइन कान्वेंट स्कूल
तृतीय पुरस्कार विजेता
आर्य कमल पब्लिक स्कूल हबीबपुर
3 अकेडमी श्रेणी के विजेताओं के नाम
अकेडमी श्रेणी (फोक डांस पर प्रस्तुति)
प्रथम पुरस्कार विजेता
कल्यालम स्कूल ऑफ डांस
द्वितीय पुरस्कार विजेता
अल्टीमेट डांस अकेडमी
तृतीय पुरस्कार विजेता
कृष्ण प्रिया डांस ग्रुप
अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल से पुरुस्कृत किया गया।