सिटी हार्ट स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण बचाने की लिए प्लास्टिक प्रयोग न करने की ली शपथ
ग्दारेटर नोएडा : दरी कटहरा रोड स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी में विजयी बच्चो को सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानचार्य रुचि भाटी ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया गया, तकरीबन 35 स्कूलों के साथ तकरीबन 850 बच्चों ने भाग लिया, सभी ने भक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक मन मोहने वाली प्रस्तुतियां दी।
सिटी हार्ट अकादमी के बच्चों ने भी कृष्ण लीला पर आधारित प्रस्तुति दी, जिश्मे कृष्ण जी का गोवर्धन पर्वत उठाना, शेष नाग कालिया पर चढ़कर नृत्य करना, व द्रोपदी के चीर हरण के दौरान उनकी सहायता करना, ये सभी चित्रण बच्चो द्वारा फ्लैश लाइट के माध्यम से पर्दे पर दर्शाना अपने आप मे मन मोहक था। अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने जजो को विवश कर दिया, जिसके फल स्वरूप 11000 रुपए कैश, सभी बच्चों को सर्टिफिकेट, मैडल व स्कूल को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, स्कूल पहुचने पर मॉर्निंग असेंबली में सभी बच्चों का बैंड की धुन से स्वागत किया गया,तथा स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी को समस्त स्टाफ के साथ मिलकर सम्मानित किया व हार्दिक बधाई दी, इसी मोके पर संदीप सर ने असेम्बली में सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व सभी बच्चों को प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ दिलाई, और आग्रह भी किया कि अपने घर, आस पड़ोस में प्लास्टि प्रयोग का विरोध करेंगे व अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे।
इस दौरान चंचल चंदेल, नवीन ठाकुर, आशिफ, शीतल, छवि, लविश भाटी, अरविंद, दीपक, सीमा, राखी, शोभा, सुशांत, नूतन वर्मा, अमिता, नीलम, इंदु, मोनिका, नीता दास, संजना, अनमोल, अजय, रजनीश शर्मा, नीतू शिशोदिया आदि मौजूद रहे।