नारद मोह के साथ गौर सिटी ग्रेनो वेस्ट में रामलीला मंचन की शुरुआत
ग्रेटर नोएडा : श्री रामलीला महोत्सव 2019 का शुभारंभ आज राधाकृष्ण पार्क, गौर सिटी में रामायण पूजन के साथ हो गया। रामायण की संक्षिप्त शोभायात्रा मंदिर से रामलीला प्रांगण तक निकली गयी तदुपरांत विभिन्न सोसाइटी के बच्चों और बड़ों ने मिलकर गणेश वंदना और गायत्री मंत्र का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

मुख्य मंचन गणेश आवाहन के साथ प्रारंभ हुआ साथ ही रावण के दिग्विजय, नारद मोह व श्रवण कुमार की लीलाओं का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादरी के विधायक श्री तेजपाल नागर रहे जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करवा कर आयोजकों को कार्यक्रम सफल रहने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं व सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्री नागर ने सामाजिक सौहार्द, पर्यावरण संरक्षण व ‘नो प्लास्टिक यूज़’ के संदेश देने के लिए श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट के सदस्यों की प्रशंसा की।
