जहांगीरपुर : श्री रामायण मेला सीमित द्वारा गणेश पूजन के साथ रामलीला मंचन का शुभारम्भ
जहांगीरपुर: कस्बे के रामलीला मैदान में शनिवार रात्रि में श्री रामायण मेला समिति द्वारा गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारम्भ हो गया . जिसमे भगवान श्री गणेश का पूजन वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ किया गया. मंचन का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष प0 जयप्रकाश शर्मा(चेयरमैन) व जुगेंद्र सिंह (प्रधान) गोविला ने फीता काटकर किया मंचन गणेश पूजन नारद मोह रावण कुभकर्ण आदि का जन्म तक रामलीला का मंचन किया गया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प0 जयप्रकाश शर्मा जिला पंचायत जुगेंद्र सिंह गोविला,ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रुद्रदत्त शर्मा,श्री रामायण मेला समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा सरल, सीताराम शर्मा, के.सी गौड़, मूलचन्द शर्मा, योगेश शर्मा सरल, टेकचन्द शर्मा, अवधेश छौंकर, सोनू चौधरी जवां, मोनू शर्मा, जगदीश शर्मा, रिंकू शर्मा, विजय गौड़, केशव मैथिल, प0 अनूप शर्मा, शिवकुमार शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
(रिपोर्ट विनय शर्मा)