दिल्ली स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप : नोएडा के मोहम्मद जैद ने लहराया परचम
- मोहम्मद ज़ैद ने फ्री स्टाईल में गोल्ड जीत कर नोएडा का नाम किया रोशन
दिल्ली स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप 2019 में नोएडा के रहने वाले मोहम्मद ज़ैद ने फ्री स्टाईल में गोल्ड जीता है। ज़ैद एवरग्रीन पब्लिक स्कूल वसुंधरा दिल्ली का चौथी क्लास का छात्र है। इससे पहले भी दिल्ली में हुई 2018 में ऑल इंडिया इंटरनेशन रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीत चुका है।
मोहमद ज़ैद नोएडा के सैक्टर 56 में रहता है। और उसका कहना है कि रोप स्किपिंग गेम में काफी मेहनत की जरूरत होती है। लेकिन खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी पूरा ध्यान देना पड़ता है। मै तीन से चार घंटे की कड़ी मेहनत से रोप स्किपिंग कि प्रैक्टिस करता हूँ। साथ-साथ स्कूल मैं भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देता हूँ अभी मैं अंडर 12 रहा हूं अभी मुझे इसी साल नेशनल और अगले साल इंटरनेशनल भी खेलना है स्कूल और परिवार का भरपूर सहयोग मिलता है वही मेरी कोच पूजा मैडम भी पूरी टीम को तैयार करने के लिए जमकर पसीना बहाती हैं। जिसका नतीजा है ये सफलता मुझे मिली है।
दिल्ली स्टेट की इस प्रतियोगिता में 50 स्कूलों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल गंगा राम मार्ग ने सबसे अधिक पदको पर विजय प्राप्त की तथा स्टेट चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया। 12 साल से कम वाले कैटेगरी में प्रथम स्थान बाल भारती गंगा राम स्कूल ने तथा दूसरा स्थान एवरग्रीन पब्लिक स्कूल तथा सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका ने प्राप्त किया। एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ने इस प्रतियोगिता में 9 गोल्ड, 6 सिल्वर तथा 28 कांस्य पदक पर जीत हासिल कर परचम लहराया है।
चौदह आयु से कम वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान बाल भारती गंगा राम स्कूल ने तथा दूसरा स्थान श्री वेंकटेश्वर स्कूल द्वारका प्राप्त किया , 17 साल से कम वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान देहरादून पब्लिक स्कूल ने प्राप्त की तथा दूसरा स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया है। दिल्ली प्रदेश में यह प्रतियोगिता इंडियन रोप स्किप्पिंग फेडरेशन की देख रेख में कराई गयी है।
यह भी देखे:-
दिल्ली सीनियर महिला क्रिकेट की संभावित 30 खिलाड़ियों में हुआ प्रीति शर्मा का चयनपैरा ओलंपिक खेल में सिल्वर मेडल जीतने पर जिलाधिकारी को संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूलों का गुलदस्ता भे...शारदा विश्वविधालय की छात्रा इशिका करनानी ने एक बार फिर विश्वविधालय एवं जिले का नाम रोशन किया, शूटिंग...रयान ग्रेटर नोएडा के रिज़वान ने ताइक्वांडो में लहराया परचमआईआईएमटी क्रिकेट प्रीमियम लीग टूर्नामेंट का समापनसत्यम खेल वार्षिक उत्सव का समापन, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने सर्वाधिक पदक जीतकर रोलिंग ट्रॉफी पर ...ग्रेटर नोएडा के कोमल और शाश्वत सीबीएसई नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में खेलेंगेIVPL: राजस्थान लेजेंड्स ने मुंबई चैंपियंस को हराया, नमन शर्मा ने खेली 148 रन की शानदार पारीशारदा विश्विद्यालय में बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन, चांसलर पी.के . गुप्ता ने चयनित खिलाडिय...गौतम बुद्ध नगर पुलिस प्रशासन ने बीआईसी का दौरा किया, मोटोजीपी™ भारत के लिए हाई लेवल सिक्योरिटी और ट्...एस.एन दुबे क्रिकेट टूर्नामेंट: सेमीफाइनल में पहुंचे वंडर्स और सोनेटभाजयुमो करेगी प्रदेश भर में कमल कप खेल प्रतियोगिता का आयोजनFIP प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन: फाइनल में भिड़ेंगी शीर्ष टीमें, दर्शकों के लिए रोमांचक मुकाबले तैयारस्पोर्ट्स इंडिया इंटरनेशनल एक्सपो में दूसरे दिन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजनएस्टर पब्लिक स्कूल में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजनखेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम को लेकर ग्रेटर नोएडा में बड़ी बैठक, अपर मुख्य सचिव ने की बैठक की अध्यक्षत...