रेडियोलोजी का चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान : पी के गुप्ता , चांसलर शारदा विश्वविधालय

ग्रेटर नोएडा: स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, शारदा विश्वविधालय के रेडियोलोजी विभाग द्वारा शारदा न्यूरो इमेजिंग अपडेट 2019 नाम से “निरंतर चिकित्सा शिक्षा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने के लिए दिल्ली -एनसीआर से प्रसिद्ध और विशेषज रेडियोलाजिस्ट अपने अनुभवों तथा रिसर्च से उपस्थित चिकित्स्कों को अवगत कराया| मुख्य तौर पर लेडी हार्डिंग कॉलेज के डॉ रवि सोलंकी , मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजीव गुप्ता एम्स के डॉ जोसफ, ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के विभागध्यक्ष डॉ नीमा अग्रवाल तथा कई अन्य ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों ने चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ नवीनतम टेक्नोलॉजी की जानकारी को भी साँझा किया। जिसमे खोपड़ी और चेहरे का आघात, संवेदनशीलता भारित छवियों की क्लिनीकल उपयोगिता, आकस्मिक स्ट्रोक में न्यूरो इमेजिंग में रेडियोलाजिस्ट की भूमिका पर विस्तृत चर्चा किया गया। पहली बार हो रहे इस कार्यक्रम के लिए शारदा विश्वविधालय का पूरा रेडियोलोजी विभाग खासा उत्साहित था और सभी स्तर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | आज स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए जिले के बाहर से सैकड़ो डॉक्टर पहुंचे|

शारदा विश्वविधालय के चांसलर पी के गुप्ता ने विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा की आज रेडियोलोजी का चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान है | सामान्यतया एक रेडियोलाजिस्ट का रिपोर्ट के आधार पर ही मरीज को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जाता है | उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ विशाल गुप्ता को बधाई देते हुए कहा की भविष्य में भी इस तरह का कार्यक्रम होते रहना चाहिए| इसके माध्यम से न केवल पोस्ट ग्रेजुएट बल्कि ऍम बी बी एस स्तर के छात्रों को भी रेडियोलोजी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम रिसर्चों से अवगत होने का मौका मिलेगा | प्रो चांसलर वाई के गुप्ता, वाईस चांसलर डॉ जीआर सी रेड्डी ने भी अपने विचार से सभी का ज्ञानवर्धन किया | मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ मनीषा जिंदल ने सभी को इस कार्यक्रम के मह्त्व को समझाया|

स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के रेडियोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विशाल गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश मेडिकल फैकल्टी द्वारा शारदा विश्वविधालय के रेडियो डायग्नोसिस विभाग के इस कांफ्रेंस के लिए चार क्रेडिट घंटे आवंटित करने के फलस्वरूप दूर दूर से लोगों ने इसमें भाग लिया | इस कार्यक्रम के माध्यम से शारदा मेडिकल कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल के छात्रों के साथ साथ आसपास के रेडियोलॉजिस्टों को भी इस क्षेत्र में हो रहे नए नए रिसर्चों के बारे में जानकारी मिला| ग्रेटर नॉएडा में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसमे देश के नामी गिरामी रेडियोलोजिस्ट इतने अधिक संख्या में भाग ले रहे हैं | डॉ गुप्ता के अनुसार रेडियोलॉजी चिकित्सा विज्ञान का वह विशेषज्ञता-क्षेत्र है जिसमें एक्स-किरण एवं अन्य विकिरणों से सम्बन्धित छबिकरण तकनीकों (इमेजिंग टेक्निक्स) एवं उनके चिकित्सकीय निदान एवं उपचार में अनुप्रयोग का अध्ययन किया जाता है|

कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुजीत कुमार जैन ने सभी पंजीकृत डेलीगेटों को सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो प्रदान किया| रेडियोलोजी विभाग के डॉ बी पी बरुआ, डॉ जी एस सभीखी, डॉ खेमेन्द्र, डॉ अमित गुप्ता, डॉ राजीव रस्तोगी, डॉ अतिशी, डॉ स्वाति, डॉ रोहित, डॉ वैभव सहित सभी कोर समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया| कई फार्मा कंपनियां तथा डेम्स के सदस्यों ने लोगों को डिस्काउंट कूपन तथा गिफ्ट बाँटा|

यह भी देखे:-

छात्रों में अच्छे संस्कार के लिए शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण - पी.के. गुप्ता (चांसलर शारदा विश्ववि...
समसारा स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया विदाई समोराह
ब्रिटिश कोलंबिया कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट - हॉस्पिटैलिटी शिक्षा में एक क्रांति, करेगा भारत में हॉस्पिटैलि...
सेन्ट जोसेफ स्कूल : कबड्डी में परचम लहराने वाले खिलाड़ी छात्र सम्मानित
सिटी हार्ट अकादमी में धनतेरस के उपलक्ष्य में हुआ हवन यज्ञ
शारदा विश्वविधालय में 70 वे गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया
ईशान संस्थान ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
RYAN SCIENTIFIC MILIEU- 2017 ORGANIZED IN RYAN GREATER NOIDA
एनआईयू का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न, शहीद जवानों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करेगा विवि : ड...
जिम्स: विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये सीएम योगी ने एमबीबीएस के छात्रों को किया संबोधित, समाज के ल...
अगस्त्या इन्टरनेशनल फाउडेंशन ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी 
इंटरनेशनल चैंबर ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन एंड इंडस्ट्री (ICPEI) ने अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन दिवस और उत्कृष्...
ले. ज. विजय बी नायर  ने आर्मी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी  का किया निरीक्षण 
जायडस कैडिला वैक्सीन ; 12 से 18 साल के बच्चों के लिए जल्द लांच होगी वैक्सीन, सुई का नहीं होगा इस्ते...
गलगोटिया विश्विद्यालय : "मनोवैज्ञानिक एवं प्राथमिक चिकित्सा और सामाजिक कल्याण" पर ऑनलाइन  कार्यशाला ...
AI और Machine Learning विषय पर शारदा विश्वविद्यालय में दो द्विवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन