खुद को मरा दिखाने के लिए रची थी साजिश , अब कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा , पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : खुद की मौत का साजिश रचकर कार में एक मानसिक रोगी को जिंदा जलाने के मामले के आरोपी आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रमोहन शर्मा को गौतमबुद्धनगर जिला कोर्ट ने दोषी करार दिया है . आज कोर्ट ने चन्द्रमोहन शर्मा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें इस मामले में वह पिछले पांच साल से जेल में बंद है। वहीं, चंद्रमोहन की प्रेमिका प्रीति नागर को छह माह कैद की सजा सुनाई गई है।
पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि चंद्रमोहन ने अपनी प्रेमिका प्रीति नागर को पाने के लिए एक मानसिक रूप से विक्षिप्त को मोहरा बनाया। इसके बाद पूरी साजिश के तहत उसे कार में बिठाकर जिंदा जला दिया। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका प्रीति नागर के साथ बेंगलुरु चला गया। इतना ही नहीं, वह वहां पर एक कंपनी में अपनी पूरी पहचान बदलकर नौकरी तक करने लगा। कुछ महीनों की जांच के बाद यूपी पुलिस ने जब इस हत्याकांड का खुलासा किया तो पूरा देश हैरान रह गया।