पकड़ा गया बंद कम्पनियों में चोरी करने वाला गिरोह
ग्रेटर नोएडा : यहाँ की साइट-5 कोतवाली पुलिस ने बंद पड़ी कंपनियों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को कासना बस स्टैंड के निकट धर दबोचा। बदमाशों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व दो छुरी और बंद कंपनियों से चोरी किया लोहे के पार्ट बरामद हुए है। इनके खिलाफ बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानो में 10 से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
साइट-5 कोतवाली प्रभारी प्रभात कुमार दिक्षित ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम मुखबिर से सूचना मिली की बंद कंपनियों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर कासना बस स्टैंड के पास खड़े है। पुलिस ने बदमाशों को चारो तरफ से घेरकर पकड़ लिया। तीनों की पहचान आरिफ निवासी बुलंदशहर, अकरम निवासी मेरठ और दुर्गेश निवासी रायबरेली के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से एक एक तमंचा, दो कारतूस, दो छुरी और लोहे का सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बंद कंपनियों में घुसकर लोहे के सामान को चोरी करते थे। चोरी किए सामान को बुलंदशहर में स्क्रैप व्यापारी को बेच देते थे। पुलिस ने बताया कि आरिफ के खिलाफ बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर में 11 मुकदमे दर्ज है और बुलंदशहर के एक कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट में निरूध है। अकरम और दुर्गेश के खिलाफ जिले में आर्मस एक्ट के दो दो मुकदमें दर्ज है।