लवकुश धार्मिक रामलीला : नारद मोह की भावपूर्ण लीला देख गदगद हुए दर्शक
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के दादरी कसबे में स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रांगण में रामलीला मंचन का शुभारम्भ हो गया है . लवकुश धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला का उद्घाटन विधायक तेजपाल नागर, गीता पंडित दादरी नगर पालिका चेयरमैन, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी एवं एचके शर्मा ने किया.
रामलीला मंचन का शुभारंभ श्री गणेश पूजन के साथ किया गया . इसके बाद शिव-पार्वती संवाद का मंचन किया गया जिसमे देवाधिदेव महादेव माता पार्वती को कथा सुनाते हैं. इसके पश्चात नारद मोह लीला का मंचन किया गया जिसे देख दर्शक गदगद हो गए. इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल, महामंत्री केशव, विजय बंसल कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, पीयूष गर्ग, अंकित, सोनल ,पुनीता , वेदन शर्मा इत्यादि कमेटी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.