द्रोणाचार्य ग्रुप आफ इन्स्टीट्शन्स में एकीटीयू स्पोर्ट्स फेस्ट : विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी,मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये

ग्रेटर नोएडा : डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ की तीन दिवसीय डा0 अब्दुल कलाम स्पोर्टस फेस्ट-2019-20 के अन्तिम दिन में गौतमबुद्ध नगर में स्थित डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध सभी संस्थानों के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं के अन्तिम चक्र मे बढचढ कर हिस्सा लिया ।

डा0 अब्दुल कलाम स्पोर्टस फेस्ट-2019 के जोनल कोआर्डिनेटर डा0 एस0 के0 श्रीवास्तव ने बताया कि स्पोर्टस फेस्ट में 24 ,25 एवं 26 सितम्बर 2019 को हुये खेलों मे लम्बी कूद, पुरूष वर्ग मे एक्यूरेट इन्स्टीट्यूट के छात्र सुबोध कुमार को प्रथम , जेएसएस के छात्र फरहान मजीद को द्वितीय तथा यूनाइटेड के छात्र मोहित कुमार तृतीय स्थान पर विजयी रहें । लम्बी कूद, महिला वर्ग में विश्वेश्वरैया की छात्रायें नितिका प्रथम एवं पिंकी द्वितीय स्थान तथा आई ई सी की छात्रा अनन्या यांदव तृतीय स्थान पर रही। ऊॅची कूद, पुरूष वर्ग में एनआईटी के छात्र सौरव कुमार को प्रथम एवं जेएसएस के छात्रो आनन्द कुमार यादव द्वितीय एवं फरहान मजीद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊॅची कूद, महिला वर्ग मे एपीजे की छात्रा अनन्या भारद्वाज को प्रथम,लाएड की छात्रा पूनम को द्वितीय एवं एनआईटी की छात्रा शुभी श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शाॅटपुट, पुरूष वर्ग मे आईआईएलएम के छात्र प्रिन्स कुमार को प्रथम, आईटीएस के छात्र शील वर्धन को द्वितीय एवं जीएल बजाज के छात्र अमनदीप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
AKTU SPORTS FEST IN DRONACHARYA COLLEGE - GRENONEWS
शााॅटपुट, महिला वर्ग मे गलगोटिया की छात्रा दीपिका यादव को प्रथम एव आईआईएलएम कीे छात्रायें चारू गौतम को द्वितीय एवं रितिका श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जैवेलिन, पुरूष वर्ग में लाएड के छात्र राजीव रंजन को प्रथम एनआईटी के छात्र रोहन कौशल को द्वितीय एवं यूनाइटेड के छात्र नितिश कुमार खारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जैवेलिन, महिला वर्ग में जेएसएस की छात्रा अंशिता सिंह ने प्रथम एवं एनआईटी की छात्रायें मानसी सिंह ने द्वितीय एवं अपूर्वा शक्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो, पुरूष वर्ग में एनआईटी के छात्र मृणाल भारद्वाज को प्रथम ,द्रोणाचार्य के छात्र मुनेन्दर प्रताप सिंह को द्वितीय एवं जीएल बजाज के छात्र अक्षय रावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डिस्कस थ्रो, महिला वर्ग मे आईआईएलएम की छात्रा चारू गौतम ने प्रथम एनआईटी की छात्रा शलिनी चैधरी नेे द्वितीय एवं आईईसी की छात्रा अनन्या यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चेस पुरूष वर्ग में गलगोटिया के वासु बाजपेयी को प्रथम एवं आईटीएस के छात्र प्रज्जवल रंजन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। चेस महिला वर्ग मे स्काईलाइन की छात्रा श्रुति प्रिया को प्रथम एवं जेएसएस की छात्रा निकिता गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड पुरूष वर्ग मे आईआईएलएम के छात्र विवेक प्रथम,जेएसएस के छात्र मो इस्माइल को द्वितीय एवं एपीजे के छात्र शशांक सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर महिला वर्ग दौड मे विश्वेश्वरैया की छात्रा पिंकी ने प्रथम , जेएसएस की छात्रा प्रतिभा पाण्डेय ने द्वितीय एवं एनआईटी की छात्रा तनविषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर पुरूष वर्ग दौड मे आईईसी के छात्र अकाश यादव को प्रथम , आईआईएलएम के छात्र शिवम कुमार को द्वितीय एवं लाएड के छात्र भूपेन्दर सिंह को त्तीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर महिला वर्ग दौड मे एनआईटी की छात्रा तनिषा वाष्णर््ेय प्रथम, जेएसएस की छात्रा प्रतिभा पाण्डेय को द्वितीय एवं आईटीएस की छात्रा साक्षी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर पुरूष वर्ग मे जीएलबजाज के छात्र चन्द्रेश सिंह को प्रथम मयंक नैथानी को द्वितीय एवं आईईसी के छात्र अभिषेक मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर महिला वर्ग मे जेएसएस की छात्राओं नैन्सी महल को प्रथम, स्वाती मिश्रा को द्वितीय एवं जीएलबजाज की छात्रा सौम्या सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 1500 मीटर महिला वर्ग मे एनआईटी की छात्रा स्वेता राजपूत को प्रथम, जीएलबजाज की छात्रा कामिया यादव को द्वितीय एवं द्रोणाचार्य की छात्रा सोम्या सिन्हा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 1500 मीटर पुरूष वर्ग मे जीएलबजाज के दात्र शिखर पाठक ने प्रथम, जेएसएस के छात्र धरमवीर ने द्वितीय एवं यूनाइटेड के छात्र नितिश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर महिला वर्ग मे विश्वेश्वरैया की छात्रा निकिता ने प्रथम एनआईटी की छात्रा अदिति गुप्ता ने द्वितीय एवं जीएलबजाज की छात्रा कमिया यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड पुरूष वर्ग मे आईईसी के छात्र अकाश यादव ने प्रथम,जीएलबजाज के छात्र शिखर पाठक ने द्वितीय एवं विक्रान्त सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त् किया। 100 मीटर रिले दौड पुरूष वर्ग मे एनआईटी की टीम ने प्रथम,जेएसएस की टीम ने द्वितीय एवं द्रोणाचार्य की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4ग400 रिले रेस पुरूष वर्ग मे जीएलबजाज के छात्रों ने प्रथम,एनआईटी के छात्रों ने द्वितीय एवं जीएनआईटी के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4ग400 रिले रेस महिला वर्ग में एनआईटी की छात्राओं ने प्रथम एवं द्रोणाचार्य की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियाफ।

4×100 रिले रेस महिला वर्ग जेएसएस की छात्रायें प्रथम एनआईटी की छात्रायें द्वितीय एवं एपीजे की छात्रायें तृतीय स्थान पर विजयी रही। बास्केटबाल पुरूष वर्ग मे जीएनआईटी के छात्र प्रथम एवं गलगोटिया के छात्र द्वितीय स्थान पर विजयी रहे। टेबल टेनिस पुरूष वर्ग मे जेएसएस की टीम को प्रथम एवं आईआईएमटी की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त किया । टेबिल टेनिस महिला वर्ग मे जेएसएस की छात्राओं ने प्रथम एवं एनआईटी की छात्राये दूसरे नम्बर पर रही। कबडडी पुरूष वर्ग मे आईटीएस की टीम प्रथम एवं जीएनआईटी की टीम द्वितीय स्थान पर विजयी रही। बास्केटबाल महिला वर्ग में जेएसएस की छात्राओं को प्रथम एवं गलगोटिया की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन पुरूष वर्ग मे एनआईटी के छात्रों को प्रथम एवं जेएसएस के छात्रों द्वितीय स्थान मिला। बैडमिन्टन महिला वर्ग मे जेएसएस की छात्राओं ने प्रथम एवं आईआईएलएम की छात्राओं ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बालीबाल महिला वर्ग मे जेएसएस की छात्राओं ने प्रथम एवं द्रोणाचार्य की छात्राओं ने द्वितीय स्थान हासिल किया। फुटबाल पुरूष वर्ग मे जेएसएस के छात्रों ने प्रथम एवं जी एल बजाज के छात्रो ने द्वितीय स्थान हासिल किया। खो-खो महिला वर्ग मे विश्वेश्वरैया की छात्रओं ने प्रथम एवं जीएनआईटी की छात्राओं ने द्वितीय सथान प्राप्त किया ।

संस्थान के निदेशक डा0 आशीष सोती एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि श्री प्रभात राव नें खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं मे विजयी होने वाले सभी छात्र छात्राओं को मेडल , ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो0 बी एल कौल , श्री विनोद कुमार , श्री आर बी सिंह, श्री मनोज कुमार यादव एवं सभी संस्थानों के स्पोर्टस कोआर्डिनेटर मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

शारदा विश्विद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल हुआ साइबर सुरक्षा
ग्रेनो के आशीष भाटी का नोर्थ इण्डिया ज़ोन रोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में चयन
डॉ. प्रवीण पचौरी, एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय नोएडा कैंपस यूपीआईडी के डायरेक्टर नियु...
गौतम बुद्ध विश्विद्यालय शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
एकेटीयू में नासा सम्मेलन: 600 छात्रों की रचनात्मकता का जलवा
होली पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई प्रथम अंतर विद्यालय बहु खेल प्रतियोगिता
लॉयड बिजनेस स्कूल  पीजीडीएम का ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुरू 
 यूपी बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर लीक, बलिया और गाजियाबाद समेत 24 जिलों में परीक्षा रद्द, जानिए
जीएल बजाज में मैनेजमेण्ट प्रेक्टिसेस फार सस्टेनेबिलिटी पर अंतरष्ट्रीय सेमिनार
बड़ी उपलब्धि, ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के छात्र नकुल नागर ने पाई बड़ी उपलब्धि
आइआइएमटी : रोबोट्स हमारे कार्य करने के तरीके को बदल देंगे: डा डी आर सोमशेखर
डीएम की अध्यक्षता में शुल्क नियामक समिति की बैठक सम्पन्न, मनमानी फीस वसूली और ड्रेस थोपने वाले स्कूल...
एस.एन दुबे क्रिकेट टूर्नामेंट: सेमीफाइनल में पहुंचे वंडर्स और सोनेट
गलगोटिया कॉलेज : “सोशल मीडिया वरदान है या अभिशाप” पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन बना डीएसटी का प्रयास केंद्र, स्टार्टअप के लिए 3 करोड़ रुपये...
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में उत्तर भारत का 'सबसे बड़ा' टेक हैकाथॉन लॉन्च किया गया