28 सितंबर को “महिला उन्नति अवार्ड 2019” का होगा आयोजन
ग्रेटर नोएडा:महिला अधिकर और उनके सम्मान के लिए आवाज बुलंद रखना तथा महिला सशक्तिकरण क़ो लेकर बेटियों क़ो शिक्षित करना ही संस्था का मुख्य उददेश्य है । यह बाते महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डाo राहुल वर्मा ने ग्रेनो न्यूज़ के ब्यूरो प्रमुख रोहित प्रियदर्शन जी से कही । उन्होंने बताया कि आगामी 28 सितंबर 2019 क़ो संस्था के प्रथम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर सामने आई महिलाओं क़ो “महिला उन्नति अवार्ड 2019” से नवाजा जाएगा । यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के मंगलमय इंस्टीट्यूट पर आयोजित होगा । जिसका उद्देश्य लोगों में महिलाओ के प्रति सोच में बदलाव लाना है और महिलाओं क़ो उनके सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करना है