यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा “चलता रहे मेरा दिल” वाकाथोन का होगा आयोजन, प्री लॉन्चिंग कल
ग्रेटर नोएडा: विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में आगामी रविवार 29 सितंबर को यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा वाकाथोन “चलता रहे मेरा दिल” का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले कल शुक्रवार 28 सितंबर को इसको प्री लांच किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण प्री लॉन्चिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और वाकाथोन की प्री लॉन्चिंग करेंगे।
याथार्त अस्पताल समूह के एमडी डॉ.कपिल त्यागी ने बताया लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व हृदय दिवस के दिन 29 सितंबर रविवार को सुबह 5:30 बजे चलता रहे मेरा दिल नाम से 3 किलोमीटर का वाकाथोन आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत ओमेगा सेक्टर स्थित यथार्थ सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल से होगी।