आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में फार्मासिस्ट लोगों का महत्वपूर्ण योगदान : डॉ शिखा
ग्रेटर नोएडा: स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी ग्रेटर नोएडा में 25 सितम्बर 2019 बुधवार के दिन विश्व फार्मासिस्ट दिवस बहुत ही हर्ष उल्लास से मनाया गया ! इस उपलक्ष पर मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप पोस्टर प्रजेंटेशन QUIZ व EXTEMPORE प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ! इसमें इंस्टिट्यूट के छात्र -छात्राए अध्यापक अध्यपिकाओं और अन्य सभी ने अपना अपना योगदान दिया ! इस अवसर पर फार्मेसी डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ शिखा परमार ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जन जन को स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने में फार्मासिस्ट का बहुत मेहतपूर्ण योगदान है !
इसमें मुख्य अतिथी स्काइलाइन ग्रुप के चेयरमेन श्री एस एल वासवानी ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर बधाई देते हुए और बच्चो को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमो को भविष्य में भी आयोजित करते रहें !