यमुना टोल फ्री कराने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन पहुंचा लखनऊ
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के द्वारा गौतम बुध नगर के यमुना एक्सप्रेसवे टोल पर स्थानीय किसानों को आईडी के आधार पर टोल फ्री कराने की मांग को लेकर संगठन के पदाधिकारी लखनऊ पहुंचे,संगठन के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता को सौंपा.
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन के बैनर तले लखनऊ पहुंचकर यमुना टोल मुद्दे पर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता को सौंपा, चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि यमुना टोल एक्सप्रेसवे गौतम बुध नगर के स्थानीय किसानों की जमीन पर बना है इसलिए स्थानीय किसानों को आईडी के आधार पर टोल फ्री का लाभ मिलना चाहिए,उन्होंने कहा की पिछले लंबे समय से जेपी टोल कंपनी किसानों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण टोल के नाम पर कर रही है इस शोषण को करप्शन फ्री इंडिया संगठन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा, चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि किसानों से संबंधित समस्याओं पर कृषि अनुसंधान परिषद केंद्र पर भी चर्चा की गई, वही कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान कराया जाएगा और स्थानीय किसानों को टोल फ्री की सुविधा मिलेगी. इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा निशांत तिवारी चौधरी प्रवीण भारतीय एवं संगठन मंत्री आकांक्षा मोरिया मौजूद रहे