ग्रेटर नोएडा : साईट- 4 में रामलीला मंचन की तैयारी जोरो पर, स्टेज सज कर तैयार
ग्रेटर नोएडा : श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में 29 सितम्बर से आयोजित होने वाले विजय महोत्सव 2019 कार्यक्रम की सभी तैयारियां जोर सोर से चल रही है. स्टेज पूर्ण रूप से तैयार हो गया है. कमेटी के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया 29 सितंबर से कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता से होगी ।
7 अक्टूबर तक रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। 8 अक्टूबर को रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा । इस वर्ष पहली बार 9 अक्टूबर को भरत मिलाप व श्री राम राज्याभिषेक की सुंदर लीला का मंचन होगा ।
मंचन स्थल पर कारीगर दिन-रात मेहनत करके स्टेज और अन्य चीजों को बनाने में जुटे हुए हैं। कमिटी के महासचिव विजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि रामलीला मंचन के लिए एक मंजिल स्टेज बनकर तैयार है। अभी 2 मंजिला स्टेज को तैयार करने के लिए कारीगर काम कर रहे हैं।