द्रोणाचार्य ग्रुप आफ इन्स्टीट्शन्स में जोनल स्तरीय तीन दिवसीय डा0 अब्दुल कलाम स्पोर्टस फेस्ट-2019-20 की शुरूआत
ग्रेटर नोएडा : डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ की तीन दिवसीय डा0 अब्दुल कलाम स्पोर्टस फेस्ट-2019-20 की शुरूआत द्रोणाचार्य ग्रुप आफ इन्स्टीट्शन्स ग्रेटर नोएडा में 24 सितम्बर 2019 से हो गयी है जिसमें गौतमबुद्ध नगर में स्थित डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध सभी संस्थानों के छात्र/छात्रायें खेल प्रतिस्पर्धाओं मे अपने हुनर का प्रदर्शन करेगें ।
डा0 अब्दुल कलाम स्पोर्टस फेस्ट-2019 के जोनल कोआर्डिनेटर डा0 एस0 के0 श्रीवास्तव ने बताया कि स्पोर्टस फेस्ट में एथलेटिक्स में दौड 100 मी0,200मी0, 400मी0, 800मी0, 1500मी0, लम्बी कूद, ऊॅची कूद, डिस्कस थ्रो, शाॅटपुट, जैवेलिन, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, चेस, खो खो, फुटबाल, टेबल टेनिस, वालीवाल एवं कबड्डी खेलों में सभी संस्थानों के 1400 छात्र छात्रायें प्रतिभाग करेंगे।
डा0 अब्दुल कलाम स्पोर्टस फेस्ट-2019-20 में मुख्य अतिथि श्री योगेश भाटी (रेसलर, मेडलिस्ट, एशियन गेम्स ) एवं संस्थान के निदेशक डा0 आशीष सोती नें वृक्षारोपण करने के साथ विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं की शुरूआत की इस अवसर पर सभी खेलों के रेफरी,कोच,कोआर्डिनेटर , विश्वविद्यालय प्रतिनिधि श्री प्रभात राव एवं संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो0 बी एल कौल , श्री विनोद कुमार , श्री आर बी सिंह, श्री बिनीत मिश्रा, तथा छात्र कोआर्डिनेटर में पारस सोनी उपस्थित रहे।