एनटीपीसी दादरी: प्लास्टिक के दुष्परिणाम को लेकर चलाया अभियान
ग्रेटर नोएडा:एनटीपीसी दादरी में 23 सितंबर, 2019 को जागृति पदयात्रा के आयोजन द्वारा आम जन को प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरुक किया गया। जागृति पदयात्रा प्लांट गेट नंबर 1 से शुरु हुई और टाउनशिप स्थित पुराने शाॅपिंग कांप्लेक्स से होती हुई नये शाॅपिंग कांप्लेक्स पर समाप्त हुई। जागृति पदयात्रा में कर्मचारियों, सीआईएसएफ जवानों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने और पर्यावरण को इससे होने वाले नुकसानों के नारों के प्लैकार्ड के साथ हिस्सा लेकर दुकानदारों और आम जन को प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) अपूर्ब कुमार दास ने नये शाॅपिंग कांप्लेक्स में उपस्थित कर्मचारियों, सीआईएसएफ जवानों, विद्युत नगरवासियों और दुकानदारों को स्वच्छता ही सेवा अभियान में संपूर्ण सहयोग देने का आग्रह करते हुए दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और स्वच्छता अपनाने का आहवान किया। श्री दास ने उपस्थित जन समुदाय को स्वास्थ्य पर प्लास्टिक और पाॅलिथीन के घातक प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए पूरे क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया। श्री दास ने जानकारी दी कि भारत सहित पूरे विश्व में प्लास्टिक को बंद करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्लास्टिक कचरे का उचित निपटान भी शामिल हैै।
उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक (कोल) पी के मिश्रा ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक और पाॅलिथीन का प्रयोग बंद कर कपड़े व जूट थैलों का इस्तेमाल करना चाहिए। मिश्रा ने एनटीपीसी कार्यालयों में प्लास्टिक बैन करने संबंधी और प्लास्टिक कचरे का समुचित निपटान करने संबंधी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान दुकानदारों से प्रयोग प्लास्टिक और पाॅलिथीन का बंद करने के लिए जागरुक किया गया।