यूपी रोडवेज की बस पलटी, ड्राईवर घायल
ग्रेटर नोएडा : नोएडा से बुलंदशहर की तरफ जा रही यूपी रोडवेज की बस की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में बस चालक, कंडक्टर के अलावा दो सवारियां थी। हादसे के बाद जो सुरक्षित बाहर निकल आई। ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और उसे यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को हटा दिया है और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना साइट 5 के प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि यह हादसा आज सुबह 6 बजे करीब में घटित हुआ, जब नोएडा से बुलंदशहर जा रही यूपी रोडवेज की बस जब सिरसा गोल चक्कर के पास पहुंची तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बस नियंत्रित अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस समय यह घटना हुई उस समय बस में की मात्र 2 सवारियां थी और कंडक्टर और ड्राइवर से जो दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बस से बाहर निकल । आए ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और उसे ग्रेटर नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है