जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में परंपरागत खेलों का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा की प्री-प्राइमरी विंग, 20 सितंबर, 2019 को ओल्ड इज गोल्ड (ट्रेडिटूनल गेम्स) बहुत ही मज़ेदार और उत्साह के साथ मनाया गया ।
समारोह की शुरुआत उन खेलों से हुई, जो पहले के दिनों में खेले जाते थे, जैसे कि (जलेबी रेस, बर्फ-पानी, रस्सा-कस्सी, पित्थू, कबड्डी, खो-खो, आदि) । छोटे विद्यार्थिओं को एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में तैयार किया गया। इसमें पड़ोसी स्कूल के प्ले-स्कूल के विद्यार्थिओं जैसे- – लिटिल इल्यूजन और वंडर किड्स के लगभग 60 विद्यार्थिओं को मस्ती और खेल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। छोटे बच्चे शिक्षकों द्वारा निर्देशित नियमों के अनुसार खेलों में शामिल हुए।
प्रिंसिपल, डॉ. रेणु सेगल, ने सभी विद्यार्थिओं को इन परंपरागत खेलों का महत्व बताया साथ ही अपने जीवन में इन परंपरागत खेलों की शोभा को बढ़ाये रखने पर ज़ोर दिया ।