बिजनेस स्टार्टअप में हर्षल और पारस ने मारी बाजी
– बिजनेस प्लान कंपटीशन में 15 कॉलेजों के छात्रों ने लिया हिस्सा
– हर्षल ने एफएमसीजी और मैनुफैक्चुरिंग सेक्टर के लिए बताया एक लाख रुपये का बिजनेस प्लान
– आईएमएस गाजियाबाद के आयुष श्रीवास्तव और अक्षय डोगरा रहे दूसरे स्थान पर
ग्रेटर नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भले उद्दमी मंदी को लेकर ढोल पीट रहे हों लेकिन एशियन कॉलेज के हर्षल और पारस ने सभी उद्दमियों को एक नया बिजनेस प्लान दे दिया है। आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में हर्षल और पारस के बताए गए बिजनेस स्टार्टअप को 15 कॉलेजों के छात्रों द्वारा बताएं गए बिजनेस प्लान में सर्वोच्च स्थान मिला। उन्होंने बिजनेस प्लान कंपटीशन में महज एक लाख रुपये का प्लान शेयर किया। दोनों ने मिलकर जज की भूमिका में बैठे बिजनेस गुरुओं को बताया कि एफएमसीजी और मैनुफैक्चुरिंग सेक्टर में ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से इस बिजनेस का शुरू कर सकते हैं। उन्होंने अपने प्लान में मैनुफैक्चुरिंग से लेकर माल पहुचाने तक की सुविधा को ऑनलाइन पोर्टल और एप के माध्यम से समझाया। बिजनेस गुरुओं के गहन मंथन के बाद एक निष्कर्ष निकाला गया है कि वर्तमान समय को देखते हुए यह प्लान बहुत ही किफायती और सुविधा जनक है।
बिजनेस गुरू ने की तारीफ
परफेक्ट फोकस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सुमित दूबे ने बताया कि हर्षल और पारस के इस प्रोजेक्ट को मैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्मियों के साथ साझा करूंगा। वहीं कंपटीशन में दूसरे स्थान रहे आईएमएस गाजियाबाद के आयुष श्रीवास्तव और अक्षय डोगरा के बिजनेस स्टार्टअप को भी भविष्य के बिजनेस प्लान के साथ जोड़ा गया और कंपटीशन में दूसरा स्थान दिया गया वहीं एनडीआईएम दिल्ली के मुकुल देव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सुमित त्यागी बने मिस्टर फ्रेशर व नैंसी बनीं मिस फ्रेशर –
आईआईएमटी ग्रुप ऑफ मैनेजमेंट में बीकॉम और बीएससी के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुमित त्यागी मिस्टर फ्रेशर व नैंसी को मिस फ्रेशर अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने संगीत पर जमकर मस्ती की। इस मौके पर मुख्य अतिथि मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के डॉ. राहुल गोयल और डीन अंशुल शर्मा, डॉ, तनु मौजूद रहे।