एमिटी ग्रेनो:तनाव एवं प्रतिस्पर्धा भरे जीवन में अध्यात्म के महत्व पर हुई चर्चा
ग्रेटर नोएडा:एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा कैंपस में व्यक्तित्व सशक्तीकरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम् वक्ता सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवम् तदएकम फाउंडेशन के संस्थापक श्री नौशीर इंजिनियर थे।
कार्यक्रम का आरंभ भारतीय परंपरा के अनुरूप दीप प्रज्वलन एवं वृक्षारोपण से हुआ। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी के ग्रुप वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) गुरिंदर सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए आज के इस तनाव एवम् प्रतिस्पर्धा भरे जीवन में आध्यात्म के महत्व के बारे में बताया। संस्थान के डीन ब्रिगेडियर हरदीप सिंह धानी ने तदएकम फाउंडेशन के द्वारा समाज के लिए किये जा रहे कार्यो से अवगत कराते हुए गुरु का महत्व बताया।
सेमिनार के मुख्य अथिति प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री नौशिर इंजिनियर ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता एवं सफलता के नए मायनो से अवगत कराया। उन्होंने कहा की आज आप के आसपास बहुत सी नकारात्मकता हो सकती है पर ये आप पर निर्भर है कि किस तरह से आप उनसे बच कर स्वयं को सकारात्मक बना सकते है।सेमिनार में उपस्थित सभी लोगो ने मंत्रमुग्ध होकर विचार सुने तथा अपने प्रश्नो को उनके समक्ष रखा।
संस्थान के वाइस प्रेसिडंट ए के चौधरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे अवसर सौभाग्य से मिलते हैं जब एक तपस्वी का सानिध्य मिलता है। आज के समय में जब सब सिर्फ अपने बारे में सोचता है तब ऐसे गुरु ही समाज को जागरूक करते हैं ।
इस अवसर पर तदएकम फाउंडेशन की मिस देविना धानी, डॉ सीमा खैरे दूर दूर से अनेक अथिति, डीन, प्रोफेसर एवम् सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।।