जनसमस्या: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इस सड़क पर स्ट्रीट लाईट बने शोपीस
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के ग्रेनो वेस्ट के रेजिडेंट जितेन्द्र झा ने बताया बार-बार प्राधिकरण से शिकायत के बाद भी पंचशील ग्रीन 1 सोसाइटी एवं अजनारा होम के बीच मे पड़ने वाली सड़क पर बिजली की व्यवस्था को ठीक नहीं किया गयाl प्राधिकरण से बात करने पर पता चला, सोसाइटी के ठीक कुछ दूर पर महागुण मरीना मॉल के निर्माण कार्य के दौरान बिजली की तारे गुम हो गईl लेकिन उसकी खामियाजा निवासी क्यों उठाएl ज्ञात हो कि पंचशील ग्रीन 1 का मेंन गेट इसी सड़क पर खुलता हैl लोग शाम के वक़्त लूट के डर के वजह से इस गेट से बाहर नहीं जातेl उन्हें डर है कि जिस तरह लगातार क्षेत्र मे लूट के अपराध बढ़ रहे हैं उनके साथ भी कोई घटना ना घट जाएl पंचशील के निवासी इस सन्दर्भ में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को ट्वीट कर इसके जानकारी भी दीl