सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ था जल्द होगा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन – आलोक नागर
ग्रेटर नोएडा : आज सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं को लेकर एक पत्र प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौंपा. इस मौके पर फेडरेशन के सचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. आज तक ऐसी स्थिति कभी खराब नहीं हुई जितनी अबकी बार स्थिति खराब है . अगर जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो सेक्टर वासी बड़े आंदोलन की तैयारी प्राधिकरण के खिलाफ कर रहे हैं जल्दी एक बड़ा आंदोलन प्राधिकरण के खिलाफ होगा .
सेक्टर की समस्याएं जो निम्न प्रकार है –
1.सेक्टर डेल्टा 2 के लोग बहुत परेशान हैं पार्कों में बड़ी-बड़ी घास हो रही है ग्रीन बेल्ट में बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई हैं जिससे आए दिन सेक्टर में जहरीले जीव जंतु निकलते हैं, जिससे मानव जीवन खतरे में पड़ जाने का पूर्ण भय है , सेक्टरवासियों ने पार्को की तरफ जाना बंद कर दिया है ।
2. सेक्टर में विभिन्न जगह सीवर के ढक्कन टूटे पड़े हुए है ,जिनमे आये दिन घटना घटती रहती है।
3. सेक्टर के कम्युनिटी सेंटर की हालत खराब है ,ज्यादातर पंखे व लाइट बन्द पड़ी हुई है ,जगह जगह सीपेज की समस्या है।। 4. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रॉपर तरीके से साफ सफाई नहीं हो रही है जगह-जगह पत्तों की डेरी और पेड़ों की कटिंग पड़ी हुई है जिससे जहरीले कीटाणु मच्छर पैदा हो रहे हैं.