प्रेरणा एप के विरोध जूनियर शिक्षक संघ का धरना
दनकौर- गुरुवार को दनकौर बीआरसी पर जूनियर शिक्षक संघ के तत्वावधान में प्रेरणा एप के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र पवार को सौपा गया
जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय भाटी ने बताया कि शिक्षको के लिए शासन द्वारा हाजिरी के लिए बनाए गए प्रेरणा एप के विरोध में गुरुवार को बी.आर.सी. पर धरना प्रदर्शन करके विरोध प्रदर्शन किया गया।उन्होंने बताया कि प्रेरणा एप शिक्षको की निजता के साथ खिलवाड़ है जिसे तुरन्त शासन को वापिस लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि शिक्षक हमेशा बच्चों के हित मे समय से अपना कार्य पूर्ण करता रहा है।मगर शासन ने प्रेरणा एप लागू करकर शिक्षको का अपमान किया है।उन्होंने कहा अगर प्रेरणा एप के आदेश को जल्द वापिस नही किया गया तो बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर 30 सितम्बर को पूरे उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष नागर, जिलाध्यक्ष निरंजन नागर,मंडल उपाध्यक्ष बिनोद शर्मा,ब्लॉक मंत्री मनोज दनकौरी,चमनपाल,पायल भारती, राजवीर,योगिंद्र, नरेंद्र शर्मा, कृष्ण शर्मा, जागेश्वर,राकेश,अजीत, बालचन्द,निखत,कमलेश,सुधा,परवेज़,महेश कुमार,शैलेन्द्र, चन्द्रशेखर, रजनेश आदि मौजूद रहे।