जोरदार स्वागत , ग्रेटर नोएडा के विशाल नागर ने नेपाल में ताइक्वांडो में परचम लहराया
ग्रेटर नोएडा : बीते 15 सितंबर दिन रविवार को नेपाल में 21 देशों के बच्चों ने आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया था , जिसमे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 निवासी विशाल नागर पुत्र नरेश नागर ने सिल्वर पदक जीतकर अपने विद्यालय रयान स्कूल एवं जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
आज विशाल नागर नेपाल से वापस लौटे. परी चौक पर सैकड़ों लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और शुभकानाएं देते हुए आशीर्वाद दिया . इस मौके पर चौधरी श्रीराम नागर, कैलाश भाटी, राजू भाटी, बृजेश भाटी, आलोक नागर, प्रवीण भारतीय, चाचा हिंदुस्तानी, मनीष बीडीसी,अरविंद सेक्रेटरी, महेश भाटी, कृष्ण नागर, अनिल नागर, सुनील चौधरी, सतप्रकाश भाटी, ओंकार भाटी, फौजी साहब, प्रमोद नागर, आदित्य भाटी, भूपेंद्र नागर, विजयपाल, कैप्टन रणवीर भाटी, अनिल भाटी, देवेंद्र नागर, बबली खान, सतीश भाटी, नरेंद्र चौधरी, सुनील भाटी, मनोज भाटी, शिवकुमार कसाना, कालूराम डेढ़ा, विपिन नागर, अंकित गुर्जर, बहुगुणा जी, चंद्रपाल भाटी, संदीप भाटी, रोहतास भाटी, विकास नागर, आकाश नागर, गौरव भाटी, रोहन भाटी, अजय डेडा अन्य लोग शामिल रहे.