नोएडा -ग्रेटर नोएडा में चलेगा ऑपरेशन टॉरगेट क्रिमिनल अभियान
ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर में अपराध पर लगाम कसने लिए अभियान चलाया जाएग। इसके तहत अब एसपी सिटी व एसपी देहात तीन- तीन बदमाश पकड़ेंगे। वहीं सीओ को पांच- पांच व कोतवाली प्रभारियों को दस- दस बदमाश पकड़ने का लक्ष्य दिया गया है। यही नहीं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आगामी 15 दिनों तक ऑपरेशन टारगेट क्रिमिनल अभियान चलेगा।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने अपराध समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाना होगा। गौतमबुद्ध विविद्यालय के सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी वैभव कृष्ण ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने की जरूरत है। लूट, छिनैती, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा। एसएसपी ने कहा कि 15 दिन बाद ऑपरेशन टारगेट क्रिमिनल की समीक्षा करने के बाद उन पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर कार्रवाई की जाएगी,जो बदमाशों को पकड़ने में फिसड्डी साबित होंगे। जिले में 55 ऐसे चौकी प्रभारियों को चिन्हित किया गया है,जिनके क्षेत्र में पिछले दो महीने में अपराध बढ़ा है। पंद्रह दिनों के अभियान में यह चौकी प्रभारियों की स्थिति में सुधार नहीं आता है तो उन पर गाज गिरनी तय है। अपराध समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री स्तर से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों पर भी चर्चा की गई। यातायात व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए डग्गामार वाहनों व अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी ने चेतावनी दी है। एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में थाना स्तर पर की गई कार्रवाई अपर्याप्त है। बैठक में पुलिसकर्मियों की समस्या पर भी बातचीत की गई। बैठक में एसपी सिटी, एसपी देहात, सभी सीओ, कोतवाली प्रभारी व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।