रामलीला मैदान की साफ़ सफाई के साथ श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने शुरू की तैयारी
ग्रेटर नोएडा : रविवार को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा पॉलिथीन मुक्त भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रधानमंत्री मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम उनके जन्मदिन पर सफल बनाने के लिए रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा के रामलीला मैदान में स्वच्छता कार्यक्रम का आह्वान किया. सभी ने शपथ ली आगे भी ग्रेटर नोएडा शहर को पॉलिथीन मुक्त कराएंगे. पॉलिथीन का यूज करने लोगों को नहीं करना चाहिए. विशेष रामलीला मंचन के दौरान मैदान में सफाई अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर गोस्वामी जी महाराज के 52 साल की रामलीला का मंचन 29 सितंबर से 8 अक्टूबर 2019 तक भव्य दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर गोस्वामी सुशील जी महाराज और संस्था के अध्यक्ष आनंद भाटी और वीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट, शेर सिंह भाटी, अजय नागर, अरुणा शर्मा, मीडिया प्रभारी चैन पाल प्रधान, भाजपा नेता महेश शर्मा बैदौली, रकम सिंह भाटी, भगवत सिंह भाटी, संजय सिंह, भगत सिंह, रविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे.