छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी मनचले पर एफआईआर
ग्रेटर नोएडा। दनकौर पुलिस ने स्कूल जा रही दो छात्राओं से छेड़छाड़ करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें की कस्बा बिलासपुर के एस डी कन्या स्कूल में पढनें जा रही दो छात्राओं से गुरूवार को कस्बे के ही एक युवक ने छेड़छाड़ की थी। साथ ही विरोध करने पर आरोपी ने उनको जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत छात्राओं ने स्कूल पहुंच प्रधानाचार्य से की थी।
इसकी जानकारी छात्राओं के परिवार को दी गई। आरोप है कि इससे नाराज होकर आरोपी ने स्कूल से लौट रही छात्राओं से फिर से छेड़छाड की जानसे मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। —- रिपोर्ट : शफी मोहम्मद सैफी