बेटरड्रोन की टीम ने ड्रोन तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से किया भवन निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित AWHO सोसाइटी का बेटरड्रोन की टीम द्वारा ड्रोन तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से भवन निरीक्षण किया गया. बेटरड्रोन की टीम ने इस निरीक्षण के माध्यम से भवन की मरम्मत और रखरखाव कार्य के लिए दरार, डैमेज और क्षतिग्रस्त क्षेत्र के लिए उपयोगी जानकारी प्रदान किया.वे स्थान की निगरानी के उद्देश्य के लिए छत निरीक्षण और ड्रोन वीडियोग्राफी भी करते हैं.इस प्रकार के निरीक्षण से पारंपरिक तरीकों की तुलना में लागत और समय 60 फ़ीसदी तक कम हो जाता है.योजना बनाने और रखरखाव कार्य के समय क्रियान्वयन में भी मदद मिलती है, और किसी भी दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है. संस्था के निदेशक कनव कुमार ने बताया कि निकट भविष्य में इस तकनीक का उपयोग करके हम भवन निरीक्षण में बेहतर परिणाम प्रदान कर सकते हैं,और इस तकनीक के उपयोग से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
उल्लेखनीय है कि संस्था को चला रहे युवा उद्यमी अपने रचनात्मक सुझाव के साथ कार्य कर रहे हैं. बेटरड्रोन की टीम ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन तकनीक से संबंधित कार्यशाला भी आयोजित करते रहते हैं. संस्था से जुड़े अभिषेक ने बताया कि आने वाला भविष्य ड्रोन तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है.