परिवार से बिछड़ी बच्ची को पुलिस ने मिलाया
ग्रेटर नोएडा:दनकौर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक रोती हुई बच्ची कोतवाली क्षेत्र के खेरली नहर के पास मिली। पूछताछ में बच्ची ने अपना नाम जिया बताया मगर अपने माता पिता व गाँव का नाम की जानकारी नही दे पाई। मंडी श्याम नगर चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्रा ने अपनी पुलिस टीम के साथ बच्ची को खेरली नहर मंडी श्याम नगर, दनकौर स्टेशन पर बच्ची के परिजनों की तलाश में जुट गई परिजनों को सर्च करते करते पुलिस बिलासपुर कस्बे में पहुची ओर कस्बे की विभिन्न स्थानों पर बच्ची को लेकर सर्च किया ।सर्च करते हुए कस्बे के रहने वाले गुड्डू की लड़की के रूप में हुई ।
बच्ची की माता गुलशन ने बताया कि सुबह में खेलते खेलते रास्ता भटक गयी थी।में अपने परिजनों के साथ लड़की को तलाश कर रही थी। चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्रा ने बताया कि खेरली नहर के पास शुक्रवार की सुबह रोते हुए एक 5वर्षीय लड़की को देखा ।लड़की से उसका नाम पता के बारे में जानकारी ली गयी तो उसने अपना नाम जिया बताया था बाकी अन्य कोई जानकारी नही दे पाई।परिजनों को सर्च करते हुए लड़की के परिजनों का बिलासपुर पता लगा।पुलिस ने लड़की की माता गुलशन को सौपा। परिजनों ने लड़की को देखकर खुशी के आशु निकल आये।पुलिस के कार्य की जमकर सराहनीय की ओर शुक्रियादा किया।। — साभार : ख़ालिद सैफी