जेल में ऐसे पहुँचाया जाता था नशीला पदार्थ, सुन कर चौंक जाएंगे आप, सूरजपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़,
ग्रेटर नोएडा : यहाँ की सूरजपुर पुलिस ने दो ऐसे शातिर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है जो अपना माल जेल तक पहुँचाने में कोर्ट में जेल से पेशी पर आए कैदी के माध्यम से जेल पहुंचाते थे. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को सूरजपुर कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया है . इनसे कैप्सूल, नशे की गोलियां, गांजा, बी.कॉम कंपनी के कैप्सूल, चरस के कैप्सूल के पैकेट बरामद किया है. तीनो उस समय पकड़े गए जब सूरजपुर पुलिस ने कोर्ट के अंदर चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान तीन उन्हें तीन संदिग्ध व्यक्ति परवेज निवासी सेक्टर 49 , राहिल निवासी दनकौर और संतोष निवासी ग़ाज़ियाबाद मिल गए . पुलिस को उनके पास बरामद पैकेट संन्दिग्ध लगा. जब पुलिस ने उनके सामान की तलाशी ली तो इनसे भारी मात्र में नशे के कैप्सूल और गोलियां मिलीं.
एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह ने बताया ये चलते चलते कोर्ट परिसर में जेल से पेशी पर आए कैदियों को पैकेट पकड़ा देते थे. उसमे गांजा का कैप्सूल होता जो कैदी मुंह में निगल लेते थे. अगले दिन शौच में वो बाहर आ जाता था. चूँकि गांजा कैप्सूल पॉलिथीन कवर में अच्छे से पैक रहता था उसका कुछ नहीं बिगड़ता था. सप्लायर कैदियों को यह कैप्सूल 400-500 रूपये में बेचते थे जो जेल में जाकर 1000 रूपये तक में बिकता था. पुलिस ने तीनों सप्लायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है .