गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय : आई.टी क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर सेमिनार संपन्न, 800 विद्यार्थी हुए सम्मिलित
ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के “स्कूल ऑफ आई.सी.टी” द्वारा भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था ”इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे रोजगार के अवसर”।
कार्यक्रम के उद्धाटन के साथ स्कूल ऑफ़ आई. सी.टी के डीन प्रो. प्रदीप कुमार यादव ने अपना सम्बोधन वक्तव्य रखते हुए कहा की भारत आई.टीके क्षेत्र में पूरे विश्व का अग्रणी देश है व् निरंतर देश के युवा इस दिशा में अपना सम्पूर्ण योगदान दे रहे हैं । मुख्य वक्ताओं मे सबसे पहले एन.आई.सी के सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर श्री शिव कुमार ने बताया की कैसे विश्विद्यालय के बच्चे “क्लाउड कंप्यूटिंग” व “आर्टिफिशल इंटेलिजेंस” के हुनर से विभिन्न आई टी कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। विवटरा टेक्नोलॉजी के ऍमडी श्री विवेक वार्ष्णेय ने बताया कैसे उनकी कंपनी नए फ्रेशर बच्चों को ट्रेनिंग देती है व इंटर्नशिप कार्यक्रम करवाती है। हूजेस ग्लोबल एजुकेशन की सदस्य डॉ. पॉलोमी गांगुली ने बताया की भारतीय अर्थव्यस्था को कैसे आई टी के क्षेत्र मे रोजगार पाकर और मज़बूत किया जा सकता है। इसी के अन्य सदस्य श्री प्रदीप कुमार ने बताया की आखरी साल के सी.एस, आई.टी व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के बच्चों को जल्द ही रोजगार प्रेरक ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे एक साल पहले ही उनकी प्लेसमेंट्स हो सकेगी। सेमिनार के प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रो. संजय शर्मा ने बच्चों के अंदर होने भाषण से नयी ऊर्जा भर दी । कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रॉनिक्स विभागों के विभागाध्यक्ष डा॰ प्रदीप तोमर व डा॰ संदीप शर्मा ने आये हुए वक्ताओं को पौधा देकर सम्मानित किया। आई.सी.टी के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डा॰ विमलेश कुमार व डा॰ नावेद रिजवी ने बताया की इस तरह के सेमिनार होते रहेंगे व इस साल आई सी टी प्लेसमेंट के क्षेत्र मे नए आयाम हासिल करेगा । कार्यक्रम के मीडिया कोऑर्डिनेटर डा॰ गौरव तिवारी ने बताया की सेमिनार में डा॰ अरुण सोलंकी , डा॰ संध्या तरार, श्री आर.बी.सिंह, डा॰ प्रियंका गोयल, डा॰ विदुषी शर्मा, डा॰ नीता सिंह समेत सभी आई.सी.टी के शिक्षक व बच्चे मौजूद थे ।