सपा को एक और झटका, बसपा में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविंद्र भाटी
दनकौर। बहुजन समाज पार्टी जिला गौतम बुध नगर के संगठन की बैठक दनकौर स्थित नागर फार्म हाउस में इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ सहारनपुर मंडल के मुख्य जॉन इंचार्ज समसुद्दीन राइन, डॉ कमल सिंह राज तथा विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र जाटव ,सतपाल पेपला, रवि जाटव, दिनेश काजीपुर, गोविंद भाटी ,दीपक बोद्ध उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष लखमी सिंह व संचालन जिला महासचिव ओमप्रकाश ने किया। इस बैठक में सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत बनाने के दिशा निर्देश समसुद्दीन राइन ने दिए इस मौके पर समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविंद्र निवासी लडपुरा अपने साथियों के साथ बसपा में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की इस बैठक में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतवीर नागर दनकौर चेयरमैन अजय कुमार सतपाल नागर जिला उपाध्यक्ष राव रविन्द्र भाटी संजीव त्यागी अमित कुमार सहित सभी जिले के संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर रविन्द्र लडपुरा का फूल माला पहनाकर सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया तथा रविन्द्र भाटी ने जीवन में बसपा में काम करने का संकल्प लिया.