डबल मर्डर का तीसरा आरोपी भी पुलिस एनकाउंटर में घायल
ग्रेटर नोएडा : बीती रात एक बार फिर 25 हज़ार का ईनामी मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। ईनामी की पहचान सैरभ राणा के रूप में हुई है जो दोस्तों के डबल मर्डर में तीसरा वांटेड था।
नोएडा पुलिस द्वारा जारी *प्रेस नोट*
आज दिनांक 11.09.2019 को समय लगभग एक बजे रात थाना जारचा क्षेत्र में एनटीपीसी रोड, जारचा दादरी बोर्डर पर पुलिस एवं बदमाश के बीच हुयी मुठभेड में *25 हजार रूपये के ईनामी* बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम सौरभ उर्फ राणा पुत्र सुखपाल नि0 ग्राम कठेरा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर ज्ञात हुआ है जो थाना सूरजपुर क्षेत्र के डर्बल मर्डर का तीसरा वांछित अभियुक्त है। इसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल स्पलेंडर नम्बर डीएल 9एसएक्स 6681 रंग काला बरामद हुयी है। गिरफ्तार बदमाश को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया है।
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*