गणेशोत्सव 2019 में लावणी की धमाकेदार प्रस्तुति , संगीत वादन, गायन एवं नृत्य का कलाकारों ने दिया लाइव पर्फोर्मांस, दर्शकों ने लुत्फ़ उठाया
ग्रेटर नोएडा : शहर के सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में चल रहे गनेहोत्सव के आठवें दिन स्मिता बागुल मोरे एवं टीम के द्वारा महाराष्ट्र प्रांत की लोकप्रिय नृत्य कला लावणी की प्रस्तुत दी गयी. बतादें लावणी महाराष्ट्र राज्य की लोक नाट्य-शैली तमाशा का अभिन्न अंग है। आज इसे महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध लोक नृत्य शैली के रूप में जाना जाता है।
इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में संगीत वादन, गायन एवं नृत्य का कलाकारों द्वारा लाइव परफॉरमेंस दिया गाय। दर्शको ने भी इन कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठाया।
LAVNI I
इस मौएक पर मुख्य अतिथि के तौर पर धार्मिक रामलीला दिल्ली के संचालक धीरज धर गुप्ता एवं उनके सहयोगी टीम मौजूद रही। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल एसोसियेशन एडवोकेट परमेन्द्र भाटी और अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सिंह भाटी की उपस्तिथि रही।
अतिथियों ने गणेश उत्सव कके आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आयोजक गणराज महाराष्ट्र मित्र मंडल के पदाधिकारियों को सफल आयोजन की बधाई दी।
इधर रोजाना की तरह सुबह और शाम गणपति बाप्पा की आरती की जा रही है. बाप्पा का दर्शन करने सैकड़ों की संक्या में लोग गणेशोत्सव में पहुँच रहे हैं. साथ ही बच्चे झूले का लुत्फ़ उठा रहे हैं और महिलाएं स्टाल्स से खरीदारी कर रही हैं .