श्री रामलीला कमेटी साईट – 4 ने किया भूमि पूजन, इस बार रामलीला मंचन में क्या रहेगा विशेष , पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित होने वाले विजय महोत्सव 2019 कार्यक्रम का भूमि पूजन जेवर विधायक माननीय धीरेंद्र सिंह ने नारियल फोड़ कर भूमि पूजन किया उससे पूर्व विधिवत हवन द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
देखें VIDEO, देखें विस्तृत रिपोर्ट —
कमेटी के महासचिव विजेंद्र सिंह आर्य ने बताया 29 सितंबर से कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता से होगी. 30 तारीख से 7 अक्टूबर तक रामलीला का भव्य मंचन , 8 अक्टूबर को रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा ।
कमेटी के सयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया इस वर्ष पहली बार 9 अक्टूबर को भरत मिलाप व श्री राम राज्याभिषेक की सुंदर लीला का मंचन होगा ।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया लीला के साथ-साथ इस वर्ष भी मनोरंजन के लिए झूले व स्टॉलो की व्यवस्था भी की जा रही है ।
इस अवसर पर स0 मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, मुकुल गोयल, जतन भाटी, श्यामवीर भाटी, के के शर्मा, हरेन्द्र भाटी, सुभाष चंदेल,अमित गोयल, कपिल गुप्ता, कुलदीप शर्मा, राकेश सिंघल,ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रीचन्द हवलदार ,अतुल जिन्दल,गिरीश जिन्दल, मुकेश शर्मा, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र दाढा, पूर्व मंत्री हरीश चंद भाटी, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, रामसरण नागर, मेघराज भाटी, एडवोकेट सुशील भाटी, हरवीर मावी, विजेंद्र भाटी, देवेंद्र टाइगर ,अरविंद भाटी आलोक नागर, बिरजेश भाटी ,अनिल कसाना,व सेकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।