गणेशोत्सव में सजी कवियों की महफ़िल, ”चंद्रयान को -2 चंद्रमा पर पहुंचाया है” : कवि अमित शर्मा
ग्रेटर नोएडा (रोहित कुमार):ग्रेटर नोएडा में चल रहे गणेशोत्सव में शनिवार की रात कवियों के नाम रहा. इस कवि सम्मेलन का संचालन युवा कवि अमित शर्मा ने किया.वही कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि भी शामिल हुए जिसमें लाफ्टर चैलेंज-4 के विजेता सुरेश अलबेला ने अपनी हास्य रचना से दर्शकों को लोटपोट कर दिया। वहीं युवा कवि कुशल कुशवाहा भी खूब जमे। कुशवाहा ने राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को जोड़कर भाजपा ने उनका भ्रष्टाचार माफ कर दिया है. वही युवाओं के वकालत करने वाले कवि मोहन मुंतजीर नेवी खूब तालियां बटोरी। उत्तराखंड से आने वाले कवि मोहन मुंतजीर अपने प्रसिद्ध कविता चाहते ही नहीं है कि मोहब्बत हो जाए से युवाओं को अपने साथ जोड़ा. वही स्थानीय कवि राहुल जैन ने भी धारा 370 और चंद्रयान पर काव्य पाठ किया। राहुल ने चंद्रयान से संबंधित रचना पढ़ी एक विफलता में भी सफलता की तैयारी है।
इसके अलावा मुकेश शर्मा के अपनी रचना पल पल तरसते थे जिस पल के लिए वो पल भी आया कुछ पल के लिए और सौम्या श्रीवास्तव ने भी अपने काव्य पाठ के जरिए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वही इस कवि सम्मेलन के मुख्य कवि सुरेश अलबेला ने श्रोताओं को अपने हास्य अंदाज से लोटपोट किया. मंच और इस कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे अमित शर्मा ने अपनी प्रसिद्ध रचना भागवत गीता व चन्द्रयान 2 पर चंद्रयान – 2 को हमने चंद्रमा पर पहुंचाया है सुनाया और श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित गणेशोत्सव 2 सितंबर से चल रही है. प्रतिदिन सुबह 8 बजे और शाम 6:30 बजे आरती और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 12 सितंबर को महाभण्डारा और विसर्जन किया जाएगा।