वॉट्सएप पर फैला रहा था बच्चा चोरी की अफवाह, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
ग्रेटर नोएडा : पूरे देश में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर हो रही मारपीट की घटनाओं में ईजाफा हुआ है . इसे देखते हुए प्रशासन सख्ती से अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में साईट – 5 पुलिस ने सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी के सम्बन्ध में अफवाह फैलन एवाले युवक को गिरफ्तार किया है .
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि थाना साइड- 5 पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि लड़पुरा गांव में रहने वाला एक युवक वाट्सएप के जरिए बच्चा चोरी की गलत सूचना और फोटो पोस्ट कर रहा है. इस वजह से गांव के लोगों में काफी भय एवं एवं आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर गलत संदेश प्रसारित करने वाले अरुण को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति : दिनांक 06.09.2019 को थाना साईट-5 पुलिस द्वारा बच्चा चोरी के सम्बन्ध में वाट्स एप्प पर फोटो व मैसेज वायरल कर अफवाह फैलाने वाले एक अभियुक्त को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण-
थाना साईट-5 पुलिस को गाँव लडपुरा में बच्चा चोरी की व्हाट्सएप पर किसी व्यक्ति को मैसेज व फोटोज भेजकर अफवाह फैलाने की सूचना प्राप्त हुयी थी। इस सूचना पर थाना साईट-5 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम लडपुरा पहँचकर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने बाले व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो वहाँ पर मौजूद लोगों ने बताया गया कि अभियुक्त अरूण पुत्र मुकेश निवासी ग्राम लडपुरा द्वारा गाँव के एक व्यक्ति को व्हाट्सएप पर फोटो व मैसेज वायरल कर अफवाह फैलायी गयी जिससे गाँव के लोगों में काफी भय एवं आक्रोश व्याप्त था। अभियुक्त उपरोक्त की इस हरकत से माहौल खराब हो रहा था जिससे शान्ति व्यवस्था भंग हो रही थी ऐसी स्थिति में शान्ति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 से अवगत कराते हुये हिरासत पुलिस मे लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
अरूण पुत्र मुकेश निवासी ग्राम लडपुरा थाना साईट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर ।