भारतीय जनता पार्टी जेवर विधानसभा में चुनाव कार्यशाला का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : आज भारतीय जनता पार्टी जेवर विधानसभा के तीन मंडलों में मंडल कासना दनकौर जेवर पर संगठन चुनाव कार्यशाला आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने की. कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री सेवानंद शर्मा ने किया एवं जिला चुनाव प्रभारी प्रशांत अटल मुख्य अतिथि रहे. जिला चुनाव प्रभारी प्रशांत अटल ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर चुनाव होगा जिसके लिए आज सेक्टर चुनाव अधिकारी नियुक्त हुए कासना मंडल में 21 सेक्टर चुनाव अधिकारी नियुक्त हुए . दनकौर मंडल में 20 चुनाव सेक्टर प्रभारी नियुक्त हुए .जेवर मंडल में 21 सेक्टर चुनाव प्रभारी नियुक्त हुए और उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन चुनाव सर्व स्पर्शी और सहमति के आधार पर होगा जिसमें सभी वर्गों के लोग समायोजित किए जाएंगे . बूथ प्रमुख चुनाव 19 सितंबर और 20 सितंबर में आयोजित होंगे . कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि कल 8 सितंबर को दादरी विधानसभा के मंडलों में कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें सभी दादरी विधानसभा सेक्टर चुनाव अधिकारी भी भाग लेंगे मंडल वार स्थान तय किए गए हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री सेवानंद शर्मा धर्मेंद्र भाटी मनोज जैन संगठन चुनाव प्रभारी सह प्रभारी उमेश राणा पवन रावल प्रमोद जिंदल मुकेश नागर निशांत सिसोदिया आनंद भाटी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे.