भूजल दोहन करने पर बिल्डर को थमाया नोटिस
नोएडा : यहाँ के सेक्टर 142 में एडवांट टावर में निर्माण कार्य चल रहा है। पर्यावरणविद रामवीर तंवर ने बताया इस बिल्डर के यहाँ लंबे समय से भूजल दोहन किया जा रहा है। रामवीर तँवर ने इस मुद्दे को नोएडा विकास प्राधिकरण के सामने उठाया। साथ ही भूजल दोहन का सबूत भी सौंपा।
शिकायत मिलने के आधार पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर जा कर जाँच की तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद प्राधिकरण ने बिल्डर को पत्र लिख कर चेतवानी जारी करते हुए कहा है की यदि निर्माण साईट पर जल्द से जल्द भूजल दोहन नही रुका तो हमें NGT के आदेश का उलंघन करने के आरोप में पाँच लाख रूपये का जुर्माना लगाना पड़ सकता है। शिकायत कर्ता पर्यावरणविद् रामवीर तँवर का आरोप है की प्राधिकरण चेतवानी दे कर सिर्फ दिखावा कर रहा है जबकि NGT के आदेश के उलंघन में बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।